Dehradun

( जनसुनवाई शिविर ) एसडीएम ने किया कालुसिद्ध मंदिर का निरीक्षण,मोबाइल फोन नेटवर्क सहित सुनी कईं जनसमस्यायें

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
-रजनीश सैनी  

देहरादून :जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुये डोईवाला की उपजिलाधिकारी ने आज कालूवाला में जनसुनवाई की।इस दौरान प्राप्त किये गये सभी पत्रों पर अब विभागीय कार्यवाही के लिये कदम उठाये जा रहे हैं.

आज उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने कलुसिद्ध मंदिर,इससे लगते हुये पुश्ते और तालाब का निरीक्षण किया

सूबे की पुष्कर धामी सरकार ने आम जनता की सुनवाई को सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये हैं।मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भी जन-उन्मुखी (People Oriented) सरकारी गतिविधियों के पक्ष में हैं। उन्होंने जिलों में अधिकारियों को दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में दौरा कर जनता की समस्या सुनने और निराकरण के निर्देश दिये हैं.

इसी क्रम में जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार द्वारा डोईवाला के कालूवाला में जनसुनवाई को निर्धारित किया गया था.

आज उपजिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्र ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक “जनसुनवाई शिविर” लगाकार क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना.

मोबाइल नेटवर्क बने समस्या 

कालूवाला की 11 वीं कक्षा की एक छात्रा ने लिखित प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क ठीक नही चलता है।जिससे उन्हें ऑनलाइन स्टडी (Online Study) करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.

रैंप से सड़क पर अतिक्रमण 

कालूवाला के निवासी अमित राणा ने शिकायती पत्र दिया कि 16 फ़ीट चौड़े मार्ग पर एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर का रैंप निकालकर अतिक्रमण किया गया है

उपजिलाधिकारी के द्वारा इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से कार्रवाई के लिए कहा गया है.

जीर्ण-शीर्ण प्राइमरी स्कूल 

ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र के भंगलाना में स्थित प्राइमरी स्कूल के पुनरद्धार के लिये निवेदन किया गया है.

हाई-टेंशन तार बनी “टेंशन” 

ग्रामीणों के द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्र में स्थानीय निवासी जगमोहन के घर के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन तार के कारण वहां रह रहे परिवार के जान-माल के खतरे के चलते इसे अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया है.

घरों-दुकानों में हो रही हैं चोरियां :–

कालूवाला के धर्म सिंह,पूरन,उषा देवी,जगदीश सिंह,अजय नेगी आदि कईं ग्रामीणों ने सामूहिक प्रार्थना-पत्र देकर घरों और दुकानों में आये दिन चोरियों का मुद्दा उठाया है।

जिस पर उपजिलाधिकारी ने डोईवाला कोतवाल को रात्रि गश्त बढ़ाने व आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिये हैं.

इसके अलावा ग्रामीणों ने सड़क के बीचोंबीच खड़े बिजली के खंभों को शिफ्ट करने,जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाइन बिछाने,पक्की सड़क निर्माण,गौशाला इत्यादि के लिये प्रार्थना पत्र दिये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!