DehradunUttarakhand

फार्मासिस्ट संघ ने दिया ज्ञापन,”अवैध मेडिकल स्टोर” पर की कार्रवाई की मांग

Pharmacist Association submitted memorandum, demanded action against "illegal medical stores"

 

देहरादून, 12 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के द्वारा ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) से अवैध मेडिकल स्टोर के खिलाफ ठोस और प्रभावशाली कार्रवाई की मांग की गयी है.

इस बाबत संगठन की जिला इकाई,देहरादून ने दो दिवस पूर्व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी को एक ज्ञापन सौंपा है.

जिसमें उन्होंने विभाग की लचर और अप्रभावशाली कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

संघ ने कहा कि कार्रवाई का असर धरातल पर दिखायी नही देता है

क्या हैं प्रमुख मुद्दे और आरोप ?

ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन गंभीर आरोप लगाए हैं:

(1) जनजीवन के साथ खिलवाड़:

संघ ने ज्ञापन में कहा कि किराए के लाइसेंस पर अयोग्य और गैर-फार्मासिस्टों द्वारा मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं.

जो मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

इन स्टोरों पर अप्रशिक्षित लोग दवाएं बेचते हैं,

जिससे कई बार गलत दवा वितरण के कारण लोगों की जान चली जाती है.

(2) विभाग की मिलीभगत और लापरवाही:

संघ ने विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.

कहा कि विभाग द्वारा छापेमारी के बाद भी, बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर अगले ही दिन कैसे खुल जाते हैं ?

उन्होंने आरोप लगाया कि यह विभाग की लापरवाही और मिलीभगत का नतीजा है,

जिसके कारण ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 (Drug and Cosmetics Act,1940) और फार्मेसी एक्ट 1948 (Pharmacy Act,1948) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

(3) कठोर कार्रवाई की मांग:

संघ ने मांग की है कि बिना फार्मासिस्ट वाले मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

साथ ही, लाइसेंस किराए पर देने वाले फार्मासिस्टों का उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए, ताकि दूसरों को सबक मिले.

संघ के अनुसार, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट और फार्मेसी एक्ट के तहत बिना फार्मासिस्ट के दवा बेचना एक कानूनी अपराध है, जिसमें कारावास और जुर्माने का भी प्रावधान है.

संघ ने दी चेतावनी

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने “खानापूर्ति वाली जांच” बंद करके उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में संघ की जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू आर्य और जिलाध्यक्ष इंदू भंडारी सहित जिला उपाध्यक्ष प्रियंका पैन्यूली, जिला महामंत्री आशीष पुरोहित, जिला सचिव पूजा कोटनाला, और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!