HealthNationalWorld

Penis Strangulation In Bottle :2 महीने प्लास्टिक बोतल में फंसा रहा पुरुष का प्राइवेट पार्ट,डॉक्टर ने कैंची से काट डाला

Penis Strangulation In Bottle : नेपाल में डॉक्टर

के पास एक अजीबोगरीब मामला सामने आया

जिसमें एक पुरुष का प्राइवेट पार्ट एक प्लास्टिक की बोतल में दो महीने से फंसा हुआ था

जिसकी वजह से वह सड़ गया था ऐसे में डॉक्टरों को उसे काट कर अलग करना पड़ा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 770 62107

नेपाल में एक 45 वर्षीय पुरुष का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया

जिसने यौन सुख पाने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट को एक प्लास्टिक की बोतल में फंसा दिया

इसी फसी हुई अवस्था में वह 2 महीने रहा इस पुरुष का प्राइवेट पार्ट सड़ चुका था

इसके उपचार के लिए डॉक्टरों द्वारा आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले

सर्जिकल उपकरण काम नहीं आए इसके लिए डॉक्टरों को केबल वायर कटर का प्रयोग करना पड़ा

इस व्यक्ति ने अपने परिवार से इस पूरी घटना को छुपाए रखा

नेपाल के कोइराला इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज ने बताया की

आम तौर पर यौन सुख पाने के लिए पुरुष प्राइवेट पार्ट को किसी वस्तु में फंसा देते हैं

जिसकी वजह से ब्लड सप्लाई रुक जाती है यदि यह लंबे समय तक रहे तो ऐसे में पुरुष का

प्राइवेट पार्ट के टिश्यू सड़ने शुरू हो जाते हैं

रिसर्च स्टडी में प्रस्तुत हुआ यह केस

यह सर्जिकल केस अगस्त 2021 में नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित किया गया है

इंटरनेशनल जर्नल आफ सर्जरी केस रिपोर्ट के लीड ऑथर

नेपाल के कोइराला इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के डॉ दुर्गा नुपाने हैं

इस रिसर्च स्टडी में डॉक्टर ने बताया कि मनोरोग से ग्रसित

व्यक्तियों में प्राइवेट पार्ट का फंसना एक सामान्य बीमारी है

इसे एक सर्जिकल इमरजेंसी के तौर पर लेना चाहिए

अन्यथा इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं

इस प्रकार के मामलों में वस्तुओं के फंसे होने पर उन्हें

हटाने के लिए किसी खास तरह के तरीके या टूल को सुझाया नहीं गया है

लोक लाज या शर्म से मर्ज छुपाना है घातक

कहते हैं किसी रोग को छिपाना सबसे बड़ा रोग है।

ऐसे मामलों में मरीज के द्वारा लोक लाज या शर्म की वजह से रोग को छुपाया जाता है

जिसकी वजह से वह देरी से सर्जिकल उपाय कर पाता है

और इसी देरी की वजह से कई प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न हो जाती हैं

ऐसे मामलों में लिंग के रक्त संचरण को पुनः बनाए रखें की आवश्यकता होती है

अन्यथा इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं

मेडिकल साइंस में ऐसे बहुत से केस बताए गए हैं

जिसमें इस तरह के मामलों में लिंग का गल जाना, गैंग्रीन

या लिंग को काटा जाना जैसे खतरनाक परिणाम देखने को मिलते हैं

मेडिकल साहित्य में छल्लो,रबड़ बैंड,धातु की रिंग ,स्टील बेयरिंग

आदि वस्तुओं के इस्तेमाल से पुरुष के लिंग फंसने या घुटने के तमाम मामले बताए गए हैं

यह मामले सभी उम्र के लोगों में देखने में आए हैं

सरल तरीके से इसे कुछ इस तरह समझिये

इंग्लैंड के डेली मेल को ऑरलैंडो हेल्थ मेडिकल ग्रुप यूरोलॉजी

के डॉक्टर जैमिन ब्रह्मभट्ट ने बताया कि पुरुष के प्राइवेट पार्ट फंसने के मामले बेहद दुर्लभ है

और उन्होंने अपने पूरे कैरियर में केवल दो केस देखे हैं

उन्होंने बताया की समस्या तब आती है जब प्राइवेट पार्ट को

किसी वस्तु में फंसाया जाए लेकिन वह वस्तु वापस बाहर निकलने ना पाए

डॉ जैमिन ब्रह्मभट्ट ने उदाहरण देते हुए बताया कि कल्पना कीजिए

आपका वेडिंग बैंड आसानी से पहन लिया जाए

लेकिन बाद में हाथ में सूजन की वजह से उसे निकालना मुश्किल हो जाए

ठीक इसी तरह से प्राइवेट पार्ट के साथ भी होता है

प्राइवेट पार्ट के चारों तरफ जो भी होता है उसकी वजह से रक्त संचरण बाधित हो जाता है

और सूजन आने लगती है ऐसे में यदि सूजन अत्यधिक हो जाए तो

फंसी हुई वस्तु का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है

पुरुष के प्राइवेट पार्ट फंसने का पहला मामला

दुनिया का पहला पुरुष प्राइवेट पार्ट फंसने का पहला मामला सन 1755 में आया था

जिसके बाद इसी तरह के दर्जनों केस सामने आ चुके हैं

ऐसे मामलों में मनोरोग से ग्रसित व्यक्ति अपने

प्राइवेट पार्ट को मेटालिक या नॉन मेटालिक वस्तु में फंसा देता है 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!