DehradunHaridwarUttarakhand

Pen India School Doiwala : पेन-इंडिया स्कूल में नि:शुल्क दी जाएगी निर्धन बच्चों को शिक्षा

Pen India School Doiwala :

पेन-इंडिया फाउंडेशन के नवनिर्मित स्कूल भवन का पूजन

-पेन-इंडिया स्कूल में निर्धन बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

Pen India School Doiwala : साल 2018 से निर्धन बच्चों को साक्षर

बनाने की मुहिम में जुटा है पेन-इंडिया फाउंडेशन

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करिये 8077062107

Pen India School Doiwala :देहरादून : निर्धन बच्चों को साक्षर बनाने के क्षेत्र में पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।

पीआईएफ के अधीन संचालित पेन-इंडिया स्कूल (पीआईएस) के नवनिर्मित भवन का पूजन किया गया।

Pen India School Doiwala : पेन-इंडिया फाउडेंशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताया कि

पेन-इंडिया स्कूल के नए भवन का पूजन किया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि दानकर्ताओं व सहयोगियों के बल पर ही विद्यालय के नए भवन का निर्माण मुमकिन हो पाया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सामूहिक विकास संभव है।

सामाज के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य भी होते हैं।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के तहत संचालित यह स्कूल उन्हीं कर्तव्यों का एक प्रमाण है।

पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि साल 2018 से एक छोटे से किराए के भवन में पेन-इंडिया स्कूल का संचालन कर रहे हैं।

इसमें अधिकांश बस्ती व आसपास क्षेत्र के निर्धन बच्चों को ही शिक्षा दी जा रही है।

जगह सीमित होने की वजह से हम 30 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ थे।

नए भवन के निर्माण से अब पहले से भी अधिक बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं।

जल्द ही नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

इस दौरान सतीश रुपानी, जेनिथ, सुशील नौटियाल, गोविंद सिंह रावत,

महेशानंद बुड़ाकोटी, विजय पुंडीर, राजीव रावत, लक्ष्मण बुड़ाकोटी,

संदीप रावत, कंचन पुंडीर, सपना खंतवाल, नरेश, रीता श्रीकोटी, दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट क्लास में मनोरंजन के साथ मिलेगी गुणवत्तापरक शिक्षा

पीआईएफ के सह-संस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि

पेन-इंडिया स्कूल का फोकस बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देना है।

नए भवन में बच्चों की शिक्षा के लिए अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा गया है।

इसको हाईटेक तरीके स्मार्ट क्लास के रुप में विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि बच्चे टीवी स्क्रीन पर ऑडियो विजुअल के द्वारा कक्षा के

पाठ्यक्रम पर आधारित पढाई कर सकेंगे।

मनोरंजन के साथ अब छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!