DehradunUttarakhand

देहरादून इनकम टैक्स एम्प्लॉईज़ फेडरेशन ने किया अर्द्ध-दिवसीय कार्य बहिष्कार

इनकम टैक्स एम्प्लॉईज़ फेडरेशन ने पदोन्नति,विभागीय ढांचे के पुनर्गठन,रिक्रूटमेंट पॉलिसी,लोन बेसिस ट्रांसफर,मेडिकल रीइंबरसमेंट फंड में वृद्धि आदि मांग को लेकर आज आधे दिन का वॉक आउट किया है.
> इनकम टैक्स फेडरेशन ने उठायी मांग
> MACP में 10 वर्ष अवधि नही है मंजूर
>निति निर्धारण में स्टेकहोल्डर से मशवरा
>लोन बेसिस ट्रांसफर के खिलाफ एम्प्लाइज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : इनकम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन ने आयकर भवन देहरादून में आज एक मीटिंग करते हुये अपनी मांगों को लेकर अर्द्ध-दिवसीय ‘वॉक आउट’ किया है.

फेडरेशन के रीजनल सेक्रेटरी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज समय की मांग है कि बदलती परिस्थितियों के अनुरूप आयकर विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किया जाये.

सरकार की नयी नीति के अनुसार 1/3 पद प्रमोशन और 2/3 पद सीधी भर्ती का हम विरोध करते हैं.
हमारी सरकार से मांग है कि सरकार आधे पद पदोन्नति और आधे पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे.

श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पदोन्नति से एम्प्लाइज में कार्यक्षमता विकसित होने के साथ ही कार्य के प्रति लगन और उत्साह बना रहता है वर्तमान में पदोन्नति के लिये न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि को बढ़ाकर दस वर्ष किया जा रहा है जो कदापि भी एम्प्लाइज के हित में नही है.

हमारी सरकार से मांग है कि मेडिकल रीइंबर्स होने वाले फंड की धनराशि पांच लाख रुपये अपर्याप्त है जिसे बढ़ाकर दस लाख रुपये की जाये.
लोन बेसिस ट्रांसफर से एम्प्लाइज और उसका परिवार दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं.

सरकार द्वारा रिक्रूटमेंट पॉलिसी बनाने में स्टेकहोल्डर से भी राय शुमारी की जानी चाहिए जिससे एक व्यावहारिक और कर्मचारी के अनुकूल निति बन सके.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!