DehradunEntertainmentUttarakhand

इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के “ब्रांड एम्बेसेडर”,वंदना कटारिया और अक्षय कुमार भी हैं ब्रांड एम्बेसेडर

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। 

पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

पवनदीप राजन टीवी रियलिटी शो “इंडियन आइडल” सीजन-12 के विजेता हैं।वह उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं।वो महज ढाई साल की उम्र में यंग तबला प्लेयर अवार्ड जीत चुके हैं।

वो लगभग सभी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बजा लेते हैं।उन्होंने कईं मराठी और पहाड़ी फिल्मों में म्यूजिक दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले टोक्यो ऑलम्पिक 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ब्रांड एम्बेसेडर बना चुके हैं।

हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार तीलू रौतेली सम्मान के साथ ही 25 लाख रुपये के पुरूस्कार सम्मानित कर चुकी है।

इससे पहले के मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत अभियान” का उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसेडर एक्टर अक्षय कुमार को घोषित चुके हैं।

हालांकि स्वच्छता अभियान के एम्बेसेडर अक्षय कुमार की उत्तराखंड में भूमिका भी सफाचट ही रही है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!