DehradunPolitics

भारतीय राजनीति के “ध्रुव तारा” हैं पंडित दीनदयाल : मंडल अध्यक्ष,अरुण शर्मा

आज भारतीय राजनीतिक चिंतक और राजनेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है.
रानीपोखरी मंडल,भाजपा के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावमय श्रद्धांजलि प्रदान की गयी.
11 फरवरी 1968 को यानि आज ही के दिन उनका स्वर्गलोक गमन हुआ था.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपध्याय की पुण्यतिथि पर आज रानीपोखरी भाजपा मंडल के द्वारा रानीपोखरी और थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये.

भारतीय राजनीति के ध्रुव तारा हैं पंडित दीनदयाल

भाजपा रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल भारतीय राजनीति के ध्रुव तारा हैं.

भले ही वह इस नश्वर संसार को छोड़कर चले गये हों लेकिन उनके विचार आज भी भारतीय राजनीति के लिये पथ-प्रदर्शक हैं.

देश-समाज और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उन्नत,उज्जवल वर्तमान और भविष्य के लिए उनके विचार सर्वोत्तम पथ प्रदर्शित करते हैं.

आज के “आत्मनिर्भर भारत” की संकल्पना के मूल में पंडित दीनदयाल के आर्थिक विचार परिलक्षित होते हैं.

“एकात्म मानववाद” के प्रणेता 

कार्यक्रम में जिला मंत्री दिनेश सजवाण और पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नवीन चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल प्रगतिशील विचारों के संवाहक थे उनके द्वारा दिया गया एकात्म मानववाद इसका उत्कृष्ठ उदाहरण है.

जहां एक व्यक्ति से लेकर अखिल ब्रह्मांड का समावेश है जहां परस्पर जुड़ाव तो है लेकिन संघर्ष को लेकर कोई स्थान नही है.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित 

इस अवसर पर जिला मंत्री दिनेश सजवान जी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नवीन चौधरी, नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य विजय भट्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव,जीवन चौहान, जिलापंचायत प्रतिनिधि सतीश सेमवाल,क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि मोहित राणा, सहित रानीपोखरी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!