DehradunExclusiveHealthUttarakhand

(वीडियो देखें) कोरोना पॉजिटिव महिला की दफ़न लाश पर तीखा विरोध-हंगामा,करन बोहरा ने मामला संभाला

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : मुजफ्फरनगर की कोरोना पॉजिटिव महिला की लाश आबादी क्षेत्र के कब्रिस्तान में दफनाने का स्थनीय जनता ने तीखा विरोध किया।राज्य मंत्री स्तर करण बोहरा ने जनता के बीच पहुंचकर मामले को संभाला।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान ऋषिकेश के एम्स में मौत हो गयी थी।

 वीडियो देखें :—-

जब महिला की लाश को रानीपोखरी के रैनापुर स्थित कब्रिस्तान में दफनाने का प्रयास किया गया तो बड़ी संख्या में जनता इसके विरोध में सड़क पर उतर आयी।

जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने मूसलाधार बारिश के दौरान आनन-फानन में डोईवाला के चांदमारी स्थित कब्रिस्तान में महिला की लाश को दफना दिया।

ये है जनता की आपत्ति :—

चांदमारी की जनता का कहना है कि पुलिस ने कब्रिस्तान के गेट पर तो ताला लगा दिया लेकिन उसके बगल में लगभग 150 फ़ीट दीवार ही नही है।यानि कब्रिस्तान के केवल तीन तरफ ही दीवार है।

जिससे कब्र बिज्जू जैसे जंगली जानवर के साथ ही गली-मौहल्ले के कुत्ते आसानी से कब्रिस्तान में घुसकर महिला की कब्र की मिटटी को खोद सकते हैं।

राज्य मंत्री स्तर करण बोहरा ने ऐसे संभाली स्थित :—

कब्रिस्तान के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने पर करण बोहरा मौके पर पहुंचे।

श्री बोहरा ने उपजिलाधिकारी डोईवाला से फोन पर बात कर कब्रिस्तान की दीवार बनाये जाने की बात की,

नगर पालिका के ईओ से सैनिटाइजेशन के लिए वाहन मंगवाया,

डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुंवर सिंह भंडारी द्वारा जनता को लाश और कोरोना के बारे में सही जानकारी मुहैय्या करवाई।

अपनी उपस्थिति में रेत,बजरी,पत्थर से महिला की कब्र को और अच्छे से कवर करवा दिया।

सेनेटाइजेशन वाहन से पुरे कब्रिस्तान और मौहल्ले को स्प्रे द्वारा सेनेटाइज करवाया।

गुस्से में उत्तेजित महिलाओं और पुरुषों से संवाद कर उनके द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उन्हें सौंपे गये ज्ञापन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

चांदमारी के कुछ नागरिकों को मुख्यमंत्री Covid-19 सेनिटाइज़ेशन किट का वितरण किया गया।

राज्य मंत्री स्तर करण बोहरा द्वारा की गयी कार्यवाही से स्थानीय जनता काफी हद तक संतुष्ट नजर आयी।

मौके पर राज्य मंत्री स्तर करण बोरा,मनीष नेगी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,

शेखर बलूनी,विक्रम सिंह “विक्की”,मनोज मेहरा,सोहन सिंह रावत,

मनोहर सेमवाल,सुधीर थापा,सरदार तरसेम,रतन सिंह पंवार,

इंद्रेश बाली,श्याम थापा,राकेश सेमवाल,दिनेश गिरी,विनोद थापा,गिरीश गिरी,

अरविन्द गिरी,मनोज थापा,कल्पना थापा,स्वाति गिरी,भगवती गिरी,सुमन थापा,

रजनी थापा,गायत्री कुमाईं,ममता गुनसोला,रमेश बडोनी,

पी सी पाठक,प्रेम सिंह रावत सहित अन्य स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!