DehradunHealthUttarakhand

( वीडियो ) प्राणवायु लेकर “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” पहुंची देहरादून

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये स्ट्रेन की चपेट में

आये गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेहद जरुरी हो गयी है।

जिसकी आपूर्ति के लिए राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने

स्तर पर व्यवस्था बनाने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।

बीते दिनों उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल

से प्रदेश के लिये ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की थी।

जिस पर पियूष गोयल ने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही थी।

कोविड के गंभीर मरीजों के लिए प्राणवायु लेकर आज रात्रि

लगभग 9 बजकर 5 मिनट पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस डोईवाला से गुजरी है।

इस ट्रेन में ऑक्सीजन के छह विशालकाय कंटेनर हैं।

जिससे उत्तराखंड में ऑक्सीजन की किल्लत पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा।

इस प्राणदायिनी ऑक्सीजन से बहोत से मरीजों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस 9 बजकर 25 मिनट

पर देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंची है।

कल सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्वागत करेंगें और इसके लिए

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल का धन्यवाद और आभार करेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!