
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देर शाम डोईवाला क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है फिलहाल इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम एक व्यक्ति कांसरो रेलवे स्टेशन से खैरी फाटक के मध्य ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
यह है दुर्घटना खैरी बनवाह वन विभाग चौकी से लगभग 100 मीटर हरिद्वार की दिशा में कांसरो की ओर हुई है
इस स्थान को खैरी द्वितीय रेलवे फाटक पुलिया नम्बर 54 के रूप में भी जानते हैं
जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 7:14 बजे हरिद्वार की दिशा से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14317 डोईवाला की ओर आ रही थी
इसी दौरान एक व्यक्ति इस ट्रेन की चपेट में आ गया
जिससे इस व्यक्ति के सिर में चोट आने के साथ ही इसका हाथ कट गया
ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण इस व्यक्ति की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई है
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस के दो जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है
मृतक के शव को सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला लाया गया
जहां डॉक्टर द्वारा मृत्यु की पुष्टि के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है
मृतक की अनुमानित उम्र 25 वर्ष है
और 1 घंटा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
यह एक्सीडेंट इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ जो अपने गंतव्य की ओर चली गयी
लेकिन इस दुर्घटना की वजह से अमृतसर एक्सप्रेस डोईवाला स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से अधिक विलंब से प्रस्थान हुई