
One lady died on the spot while two other injured in a road accident in Lal Tappar of Doiwala.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के लाल तप्पड़ में एक सड़क दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह रायवाला से डोईवाला की दिशा में एक दोपहिया वाहन पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे
ये तीनों ही लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मोचिको कंपनी के कर्मचारीगण बताये जा रहे हैं इसी दौरान साई मंदिर लाल तप्पड़ के नजदीक इस दोपहिया वाहन को पीछे से आ रही एक बस ने कथित तौर पर टक्कर मार दी
जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक युवती की दुर्घटनास्थल पर ऑन द स्पॉट मौत हो गयी जबकि दो अन्य सवार घायल हो गये हैं
इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे आ रहे वाहन सवारों ने मोचिको कंपनी में इसकी जानकारी दी
जिसके बाद तत्काल कंपनी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा मृतिका और घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया है
मृतिका की पहचान 24 वर्षीय पूनम भट्ट पुत्री सुभाष चंद्र भट्ट निवासी प्रतीत नगर,होशियारी मंदिर,रायवाला के रूप में हुई है
दुर्घटना में घायल दूसरा व्यक्ति 39 वर्षीय विमल कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी मुजफ्फरपुर टांडा,छज्जलेट जिला मुरादाबाद का रहने वाला है
घायल तीसरे व्यक्ति के विषय में जानकारी जुटायी जा रही है