Dehradun

डोईवाला के अठूरवाला में UCC विवाह पंजीकरण शिविर आयोजित,भाजपा नेता अंकित काला भी रहे मौजूद

UCC marriage registration camp organized in Athoorwala of Doiwala, BJP leader Ankit Kala was also present

  • डोईवाला में UCC विवाह पंजीकरण कैंप का सफल आयोजन हुआ
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अर्चना राणा ने पंजीकरण शिविर लगाया
  • भाजपा उपाध्यक्ष अंकित काला ने पंजीकरण में सहयोग किया
  • 27 मार्च 2010 के बाद की शादी का पंजीकरण अनिवार्य
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की सक्रियता से लोगों ने लाभ उठाया

देहरादून,13 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला के माजरी ग्रांट परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बागी अठूरवाला सेक्टर में आज, 13 जुलाई 2025, रविवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) विवाह पंजीकरण हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

यह शिविर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अर्चना राणा द्वारा लगाया गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने आंगनबाड़ी क्षेत्र के लोगों को पहले ही दे दी थी.

इस महत्वपूर्ण UCC पंजीकरण शिविर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डोईवाला मंडल उपाध्यक्ष अंकित काला भी सुबह से ही उपस्थित रहे.

उन्होंने पंजीकरण कराने आए लोगों को सहयोग प्रदान किया और इस अवसर पर जनमानस को भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से भी अवगत कराया.

श्री काला ने विशेष रूप से उन सभी लोगों से अपना UCC विवाह पंजीकरण करवाने का आग्रह किया जिनकी शादी 27 मार्च 2010 के बाद हुई है, क्योंकि अब यह अनिवार्य हो गया है।.

अठूरवाला आंगनबाड़ी में यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगा रहा.

आंगनबाड़ी क्षेत्र के लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपने UCC विवाह का पंजीकरण करवाया.

आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु:

UCC विवाह पंजीकरण हेतु यह कैंप आंगनबाड़ी केंद्र बागी अठूरवाला सेक्टर माजरी ग्रांट, बाल विकास परियोजना डोईवाला में आयोजित किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना राणा द्वारा पहले से जानकारी देने के कारण आंगनबाड़ी सर्वे क्षेत्र के सभी लोगों को पंजीकरण कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई, और अधिक से अधिक संख्या में लोग केंद्र में पहुंचे.

शिविर का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित था.

27 मार्च 2010 के बाद हुई सभी शादियों का UCC पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना राणा ने क्षेत्र में पहले से ही सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दे दी थी.

शिविर में आए लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि इस आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती अर्चना राणा बेहद सक्रिय और जागरूक हैं.

लोगों ने बताया कि जो भी सरकारी योजनाएं आती हैं, उनकी जानकारी समय पर उन तक पहुंचती है.

लोगों ने यह भी सराहना की कि रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उनके लिए यह कैंप लगाया, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

यह शिविर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना राणा, सेक्टर सुपरवाइजर नजमा और बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!