CrimeDehradun

बाप रे बाप…..”3 लाख रुपये का चालान”,देहरादून में जरा संभल के

स्टंट और रेश ड्राइविंग वाले करने वालों के लिए खास खबर यह है कि अब उनका देहरादून की यातायात पुलिस की नजर से बचना मुश्किल ही नही नामुमकिन नजर आ रहा है.
क्यूंकि अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनन तगड़ी कार्रवाई की तैयारी को देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है.
> स्टंट राइडिंग करवाने वाले
> यूट्यूब-फ़ेसबुक ब्लॉगर हो जायें सावधान ?
> अब भरना पड़ेगा 3 लाख तक का जुर्माना…
> और होगी वैधानिक कार्यवाही भी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : Traffic Police,Dehradun यातायात पुलिस देहरादून की Social Media Cell सोशल मीडिया सेल द्वारा रेश (Rash) ड्राईविंग वाहन संचालित कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है.

यातायात पुलिस की सोशल मीडिया द्वारा पिछले 01 सप्ताह से 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया गया है जिन पर CrPC सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही हेतु देहरादून ट्रैफिक पुलिस के एसपी अक्षय कोंडे द्वारा जिले के सभी थानों को अवगत कराया जा चुका है.

इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने हेतु 107 CrPC के तहत शांति बनाए रखने हेतु बंधित किया जाएगा अगर इस अवधि में रेश ड्राइविंग की वीडियो ब्लॉगर द्वारा कही अपलोड की तो 110 CrPC के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी.

इस प्रकार की रेश ड्राईविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक कृत्य यानि स्टंटबाजी से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना बनी रहती है.

इसके अतिरिक्त वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के मध्य दुष्प्रचार प्रतिदिन बढ रहा है, जो उचित नहीं है इस सभी के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून द्वारा व्यापक जागरुकता एवं चैकिंग अभियान अनवरत जारी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!