देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कांग्रेस पार्टी के द्वारा डोईवाला में राजकीय महाविद्यालय के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई है इसको लेकर उप जिला अधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है
परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ,नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी व अन्य कांग्रेसियों के द्वारा डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के सामने एक स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई है
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीती 12 अक्टूबर को इस डिग्री कॉलेज के सामने की सड़क पर रोड एक्सीडेंट में एक छात्रा की मौत हो गई थी
इस दुर्घटना का हवाला देते हुए नगर कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर डिग्री कॉलेज के सामने गति अवरोधक नहीं बना तो नगर कांग्रेस कमेटी डिग्री कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर इस स्पीड ब्रेकर का खुद निर्माण करेंगे
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी ,गौरव मल्होत्रा ,आरिफ अली, नगर सचिव संजीव भट्ट ,साकिर अली, आशीष राणा आदि मौजूद थे