CrimeDehradunExclusiveUttarakhand
(वीडियो) तबलीगी जमात के 7 लोग डोईवाला की ओर चोरी-छिपे जंगल के रास्ते आते गिरफ्तार :अशोक कुमार,डीजी लॉ एंड ऑर्डर

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने आज उत्तराखंड में तबलीगी जमात
को लेकर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी पत्रकारों को मुहैय्या करायी है।
महानिदेशक अपराध,कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने जानकारी दी है
कि,”कुछ लोग बेहट जमात में शामिल होने गये थे।
आप वीडियो देखें:—
वहां से ये पैदल-पैदल जंगल के रास्ते डोईवाला की तरफ आ रहे थे।
आज ऐसे 7 व्यक्तियों को देहरादून में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गयी हैं।
इन सभी को इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।
(ये व्यक्ति बेहट से चलते ही उत्तराखंड पुलिस के इलक्ट्रोनिक सर्वीलांस की पकड़ में आ गए थे।
कल से पैदल चल रहे ये सभी व्यक्ति
आज उत्तराखंड पुलिस के द्वारा देहरादून में धर-दबोचे गये हैं।)