CrimeDehradun

चोरों ने डोईवाला की न्यू मार्केट में कर डाला यह ‘कारनामा’

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सर्दियों के साथ ही चोरों की कारस्तानी भी अपना रंग दिखा रही है

जहां कुछ दिनों पहले भनियावाला के दून पब्लिक स्कूल और एसजीआरआर स्कूल के नजदीक घरों में चोरी का मामला सामने आया

वही डोईवाला की न्यू मार्केट में भी चोरों का कारनामा सामने आया है

न्यू मार्केट में तोड़फोड़ और चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला कल यानी 26 जनवरी 2024 की रात का है

कुछ चोरों के द्वारा हरिद्वार मार्ग पर स्थित न्यू मार्केट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है

कल रात्रि में चोरों के द्वारा न्यू मार्केट में 4 अलग-अलग कर व्यापारियों की दुकानों में लगे हुए एयर कंडीशनर में तोड़फोड़ की गई है

इसके साथ ही वह इसके कनेक्टिंग पाइप भी काटकर चोरी कर ले गये हैं

यह चारों ही एयर कंडीशनर स्प्लिट थे

इनकी एक बॉडी दुकानों के ऊपर छत पर रखी हुई थी

दोनों बॉडी को जोड़ने वाले पाइप को चोरों ने चोरी कर लिया है

और इसे काटकर अपने साथ ले गए हैं

दरअसल इस पाइप के भीतर कॉपर धातु का बना हुआ वायर होता है

चोरी की यह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है

जिसमें चोर एसी में चोरी के सामान सहित दिख रहे हैं

दुकानदारों ने दी पुलिस कंप्लेंट

इस मामले में न्यू मार्केट के दुकानदारों के द्वारा सामूहिक रूप से एक प्रार्थना पत्र डोईवाला कोतवाली में दिया गया है

जिसमें न्यू मार्केट की चार दुकानों में एयर कंडीशनर में तोड़फोड़ और चोरी के बारे में लिखा गया है

गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज की दुकान में भी शटर का ताला तोड़ने का मामले सामने आया था

अब दुकानदारों के द्वारा चोरी की वारदात से भय के माहौल का हवाला दिया गया है

दुकानदारों ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है

प्रार्थना पत्र पर न्यू मार्केट डोईवाला के डॉक्टर के.जी. रावत ,गुरु इलेक्ट्रिकल, हीरालाल ,मनदीप कुमार बजाज ,सॉफ्टोनिक कंप्यूटर के स्वामी हरविंदर सिंह ,बचन सिंह कंडारी आदि के हस्ताक्षर हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!