(ग्राउंड जीरो रिपोर्ट) राजीवनगर और बुल्लावाला की सीमाएं सील,डोईवाला के दो व्यक्ति पाये गए कोरोना पॉजिटिव

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला क्षेत्र के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राजीवनगर के साथ ही बुल्लावाला की सीमायें सील कर दी हैं।
डोईवाला और बुल्लावाला की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट कुल 4 मिनट 50 सेकंड की है।
आप कृपया पूरा वीडियो देखें:—
उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि
कल डोईवाला के दो व्यक्ति की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया है।
इसके साथ ही राजीवनगर-केशवपुरी और बुल्लावाला की सीमायें सील कर दी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये दोनों ही व्यक्तियों को पहले से ही होम क्वारंटाइन किया गया था
जिससे वो लोगों के संपर्क न आने पाएं।
आज उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान,प्रशिक्षु आईएएस अपूर्वा पांडेय,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश देवली,
इंस्पेक्टर डोईवाला प्रदीप बिष्ट लगातार डोईवाला के तमाम क्षेत्रों का दौरा करके
एहतियात के सभी उपायों को लागू करने में लगे हुए हैं।