
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :Covid-19 के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है।
उत्तराखंड राज्य में भी 3 मई तक के लिये लॉकडाउन लागू किया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव
के द्वारा भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार लॉकडाउन
के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट के दिशा-निर्देश दिये गए हैं।
लेकिन इसके लिये लॉकडाउन के लिये पूर्व में जारी आदेश पूरी तरह से लागू रहेंगें।

सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूर्णतया पालन करना होगा।
डीएम देहरादून के द्वारा स्वनियोजित व्यक्तियों द्वारा की गयी सेवाएं
जैसे इलेक्ट्रीशियन,कंप्यूटर एवं संबंधित उपकरण की मरम्मत,
प्लम्बर,मोटर बाइक मैकेनिक,बधाई आदि को छूट के दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
इनके लिये संबंधित उपजिलाधिकारी से पूर्व अनुमति/पास लेना आवश्यक है।

आप लॉकडाउन के लिए उत्तराखंड सरकार की इस वेबसाइट
पर e-pass के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
http:/smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass/home
इसके अलावा आप policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/home/index
पर भी e-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।