

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनीद्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज”से जुड़ें 8077062107
देहरादून : स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 8 नए मरीज सामने आये हैं।
इनमें से 2 मरीज बागेश्वर,1 चमोली,2 नैनीताल
,1 पिथौरागढ़ और 2 मरीज उधम सिंह नगर से हैं।
एम्स ऋषिकेश में कल पॉजिटिव पाये गए युवक का उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है
चूंकि इसके सैंपल की जाँच एम्स में हुई इसलिए इसकी गिनती देहरादून जनपद में की जाएगी।
दिल्ली से गैरसैण पहुंचने वाला 32 वर्षीय पुरुष और
नैनीडांडा पहुंचने वाला 19 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में अब तक 104 कुल संक्रमितों की संख्या के साथ ही
अब 51 एक्टिव केस हैं
जबकि 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।