

निष्पक्ष,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज दोपहर में एक महिला का देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद
एक नया मरीज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से मिला है।
जिसके बाद अब उत्तराखंड में कुल 71 मरीज कोरोना के हो गए हैं।
स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हल्द्वानी की VRDL लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार
अल्मोड़ा जिले का एक व्यक्ति covid-19 का पॉजिटिव पाया गया है।
27 वर्षीय इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार यह व्यक्ति गुरुग्राम से अल्मोड़ा के रानीखेत पहुंचा है।उत्तराखंड राज्य में अब तक कोरोना के 47 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इनमें से 1 मरीज आज ठीक हुआ है।
अब राज्य में कोरोना के 23 एक्टिव मामले हैं,जो उपचाररत हैं।