DehradunUttarakhand

“सेंसिटिव केस” सुलझाने के लिए 26 जनवरी को सम्मानित होंगे डोईवाला कोतवाली के दो कांस्टेबल

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूकेतेज़” से जुड़े
व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून :बेहद गंभीर और संवेदनशील केस को कुछ ही घंटे में सुलझाने के लिये डोईवाला कोतवाली के दो आरक्षी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किये जायेंगें।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगें देवेंद्र सिंह
गणतंत्र दिवस पर मिलेगा “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” :—-

डोईवाला कोतवाली में तैनात 232 देवेंद्र नेगी और 1099 दिनेश सिंह को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगें दिनेश सिंह
देवेंद्र और दिनेश ने सुलझाया था केस :—–

बीती 30 दिसंबर को डोईवाला के तेलीवाला स्थित एक धार्मिक स्थल पर एक व्यक्ति द्वारा कुछ नापाक हरकत की गयी थी।

ये एक बेहद सेंसिटिव केस था।

कईं थानों की पुलिस,पीएसी सहित SSP खुद मौके पर थे।

पुलिस के ऊपर केस को जल्द से जल्द खोलने का चारों तरफ से जबरदस्त प्रेशर था।

ऐसे में डोईवाला कोतवाली के दिनेश सिंह और देवेंद्र नेगी ने अपने नेटवर्क,सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए घटना के कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।

डोईवाला की जनता ने सराहा दिनेश सिंह और देवेंद्र नेगी को :——

विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह की घोषणा होने पर डोईवाला की जनता ने दिनेश सिंह और देवेंद्र नेगी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल,कांग्रेस नेता मोहित उनियाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,

पूर्व मडंल अध्यक्ष मनदीप बजाज,उमेद बोहरा,राहुल सैनी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट महेश लोधी,

भाजपा मंडल महामंत्री पंकज शर्मा,सतेंद्र चौधरी,अनमोल अग्रवाल आदि ने दोनों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!