100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूकेतेज़” से
जुड़े व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला के चांदमारी गांव में एक किसान का गन्ना खेत आग की चपेट में आ गया।
बमुश्किल इस आग को फैलने से काबू किया गया तब तक एक बीघा गन्ने की फसल आग से चौपट हो चुकी थी।
स्मैकियों ने भड़कायी आग तो सुलग उठा गन्ना :—
चांदमारी में हरमिंदर सिंह का गन्ने का खेत है जिसमें दोपहर में स्मैकिये घुस गये।
माना जा रहा है कि जब उन्होंने नशे के लिये कागज सुलगाये तो तभी लापरवाही के कारण गन्ने की पत्तियों ने आग पकड़ ली।
स्मैकिये गन्ने के खेत के बीच में बैठे थे वहां से स्मैक के कागज के टुकड़े भी बरामद किये गए हैं।
हरमिंदर पुत्र स्वर्गीय जसविंदर निवासी चांदमारी का लगभग एक बीघा गन्ना इस आग से खराब हो गया है।
कब लगी आग :—-
गन्ना खेत स्वामी हरमिंदर सिंह अपनी ड्यूटी पर थे जब कल दोपहर लगभग 2:30 बजे उनके मोबाइल फ़ोन पर सुचना मिली की उनके खेत में आग लग गयी है।
ऐसे में आस-पास के लोगों ने फुर्ती दिखाते हुये आग बुझाने का काम किया।
जिससे आस-पास के गन्ने के खेतों में आग को फैलने से समय रहते रोक लिया गया और एक बड़ा अग्निकांड होने से रह गया।