
a tractor split into three parts after side on collision with a pick up vehicle on saung bridge of Doiwala.
In this accident two localites injured.A resident of Badonwala sustained head injury.
आज देर शाम डोईवाला के सौंग नदी के पुल पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं.
जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति घायल हुआ है जबकि उनके साथी के कुछ हल्की चोट आयी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज देश शाम डोईवाला के सौंग नदी पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों की टक्कर हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला सुगर मिल में गन्ने की आपूर्ति करने के बाद भानियावाला की दिशा में एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहा था
इसी दौरान भानियावाला की ओर से डोईवाला की ओर आ रहे पिक अप वाहन की टक्कर इस ट्रैक्टर से हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिक-अप वाहन के अगले टायर की जबरदस्त टक्कर ट्रैक्टर के पिछले टायर से हुई जिससे ट्रैक्टर के मौके पर ही 3 टुकड़े हो गए.
इस ट्रैक्टर पर 2 व्यक्ति सवार थे जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं.
माना जा रहा है कि पिक-अप वाहन ओवरटेक करने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा और उसकी टक्कर ट्रैक्टर से हो गई.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस वाला मौके पर पहुंची जिसके द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में लाया गया है.
ट्रैक्टर पर सवार डोईवाला के बड़ोंवाला निवासी अमित पुत्र बीर सिंह इस दुर्घटना में घायल हुये हैं अमित के सिर में चोट आयी है डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल में अमित को प्राथमिक उपचार दिया गया है.