Uncategorized
(विडियो देखें) देहरादून के आर्टिस्ट की पेंटिंग के मुरीद हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटी,क्रिकेटर धोनी सहित मोदी के मंत्री तक
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107
देहरादून : आर्ट के प्रति अपने पैशन के चलते बिना सीखे एक से बढ़कर एक पेंटिंग और स्केचेस बनाने वाले
अगम जौहर अच्छा-खासा नाम और पैसा कमा रहे हैं।
उनकी पहली ही पेंटिंग 32,000 रुपये में बिक चुकी है।
आप विडियो देखियेगा:—
“यूके तेज़” से बातचीत में देहरादून के डोईवाला में रहने वाले अगम जौहर ने बताया कि
उनकी मम्मी की स्केच बुक ने उन्हें आर्ट की ओर मोड़ दिया।
इन सेलिब्रिटी ने किया अप्रिसीएट :—-
मिस यूनिवर्स एंड बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन,क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी,
बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और लकी अली,
प्रिंस नरूला,नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
इन हॉलीवुड एक्टर के बना चुके है स्केच :—-
एवेंजर मूवी के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ,पाइरेट्स ऑफ़ केरिबियन सी के एक्टर जॉनी डेप्प,
एक्टर रॉबिन विलियम्स
इन बॉलीवुड एक्टर के बना चुके हैं स्केचेस :–
आलिया भट्ट,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,आदित्य रॉय कपूर,
सुष्मिता सेन,जॉन अब्राहिम आदि