DehradunExclusive

(विडियो देखें) तहसील दिवस पर रो पड़ी महिला,2000 रुपये रिश्वत का आरोप लगाया,DM ने सुनी 85 शिकायत

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला में आयोजित तहसील दिवस पर डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून ने 85 शिकायतों की सुनवाई करते हुए

इनके 15 दिनों और विशेष परिस्थितियों में 1 माह में पूरी तरह निस्तारण करते हुए एसडीएम डोईवाला से कंप्लायंस रिपोर्ट मांगी है।

और 2000 रुपये रिश्वत का आरोप लगा रो पड़ी महिला :—-

एक स्थानीय महिला ने विकलांग पेंशन के लिए 2 साल से चक्कर काटने और 2000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।

महिला रो पड़ी और कहा कि वो घरों में काम करती है उसका पति भी कमाता नही है वो रिश्वत के पैसे कहा से दे।

जिला विकास अधिकारी ने इसे बेहद गंभीर आरोप बताते हुए महिला से रिश्वत मांगने वाले का नाम पूछा,जिसका महिला जवाब नही दे पायी।

आप विडियो देखियेगा :—–

इस पर डीडीओ ने डोईवाला ब्लॉक कार्यालय के 1-1 कर्मचारी की शिनाख्त कराने और सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।

“टैगिंग” और “गौशाला” से होगा आवारा पशुओं का समाधान:—-

तहसील दिवस पर अधिकतर लोगों ने आवारा पशुओं की शिकायत की।

जिलाधिकारी ने जवाब दिया कि पशुपालन विभाग द्वारा पशुगणना का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत पशुओं को “टैग” लगाया जा रहा है जिस पर पशु मालिक का नाम दर्ज होगा।

“टैगिंग” का 50 % कार्य पूरा हो चुका है।ऐसे में पालतू पशु को आवारा छोड़ने वाले पशु मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने नगर पालिका डोईवाला को निर्देशित किया की वो अलग से बजट प्रावधान कर “गौशाला” की व्यवस्था करे।

“सीनियर सिटीजन” और दिव्यांग का हो अलग रजिस्टर :—

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वो वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की समस्या के लिए अलग से रजिस्टर लगायें और उनकी समस्या का वरीयता देते हुए निस्तारण करें।

सभासद की मांग पर नगर पालिका की डीएम ने बिठायी जांच :—-

सभासद मनीष धीमान ने डीएम को शिकायत कर नगर पालिका में विकास कार्यों की आड़ में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है।

चांदमारी में स्पीड ब्रेकर का मुद्दा :—

सभासद सुनीता देवी की ओर से चांदमारी में स्पीड ब्रेकर की मांग की गयी जिसे जिलाधिकारी ने तुरंत मौका मुआयना कर अधिकारियों बनवाने का आदेश दिया।

शराब की ओवररेटिंग का मुद्दा :–

दुधली निवासी राजकुमार अग्रवाल ने डोईवाला शराब की दुकान पर निर्धारित दाम से अधिक दाम पर शराब बेचने का आरोप लगाया।

डीडीओ द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।

अन्य प्रमुख शिकायतें इस प्रकार हैं :—

अजय सैनी ने क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत की।पंकज रावत ने शिकायत की कि नये राशन कार्ड पर सॉफ्टवेयर की दिक्कत के कारण “आयुष्मान कार्ड” नही बन पा रहे हैं।

राजेंद्र तड़ियाल,ओमप्रकाश काम्बोज सहित कईं नागरिकों की माधोवाला-बुल्लावाला पुल की मांग पर अधिकारियों ने वर्ल्ड बैंक के तहत इसके शीघ्र निर्माण की जानकारी दी।

माजरी में अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने 15 दिनों में नोटिस देकर कार्यवाही की बात कही है।परमिंदर सिंह “बाउ” ने धर्मूचक के प्राइमरी स्कूल की जीर्ण-शीर्ण अवस्था से स्कूली बच्चों को खतरे का जिक्र किया।

पूर्व सभासद विजय बख्शी ने डोईवाला में शहीद स्मारक की मांग की है।

तहसील दिवस पर जिलाधिकारी देहरादून सी.रविशंकर,जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय,मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत,सीएमओ मिनाक्षी जोशी,एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान,

बीडीओ बीएस नेगी,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह रावत,एसडीओ फारेस्ट विनय मोहन रतूड़ी,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विधुत विभाग शक्ति सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!