“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप को कोई भी सूचना देने और जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : आज सुबह डोईवाला के सौंग पुल के नजदीक एक कार और बाइक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया है।
घायल बाइक सवार को डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
आज सुबह सौंग पुल के पास स्थित सिपेट संस्थान के ठीक सामने देहरादून से भानियावाला की ओर आ रही इको कार
और भानियावाला से डोईवाला की ओर जा रही होंडा बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी।
आई विटनेस राजेश कुमार के अनुसार इको कार के ड्राइवर को पुल पार करते वक़्त नींद की झपकी लग गयी
जिससे उसने रोंग साइड आकर बाइक सवार को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में कईं फुट उछलता हुआ
धड़ाम से जमीन पर जा गिरा।
जानकारों के अनुसार इको कार संख्या UK 07 DA 0322 भानियावाला के दुर्गा चौक निवासी महेश सेमवाल पुत्र भरत सेमवाल की है।
जबकि बाइक सवार की ठीक प्रकार से शिनाख्त नही हो पायी है।
डोईवाला पुलिस के द्वारा उसका बैग और मोबाइल फ़ोन कब्जे में ले लिया है।
बाइक सवार जेई बताया जा रहा है।