Dehradun

सेना में भर्ती के लिये शारीरिक और लिखित परीक्षा के गुर सिखाये गये,शिविर संपन्न

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : युवा कल्याण एवं क्षेत्रीय प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से सेना में भर्ती को लेकर एक रोजगारपरक शिविर का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 45 प्रतिभागी शामिल हुये।

जिन्हें सेना में भर्ती के विषय में शरीरिक और लिखित परीक्षा के गुर सिखाये गये।

उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा जल्द ही खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा

जिसमें युवा खिलाड़ी सीधा भाग ले सकेंगे।

युवा कल्याण विभाग का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान कराने के साथ

उन्हें समाज में अच्छा एवं सहयोगी होने के लिए भी तैयार करना है।

प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

नगर पालिका डोईवाला के सभासद मनीष धीमान ने अपने संबोधन में कहा

कि ,”युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर स्थानीय युवाओं को सेना में भर्ती के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

निश्चित रूप से इस शिविर का लाभ प्रतिभागियों को मिलेगा।

सभासद मनीष धीमान और युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष स्थान प्राप्त करने वाले सुदीप गुरुंग और गौरव बिजल्वाण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षक संजीव घले,संदीप क्षेत्री,आशीष गुरुंग,रामकिशोर,रोहित कुमार पासवान,सिद्धार्थ घले आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!