(विडियो देखें) 90 % कोबरा नाग सहित लच्छीवाला रेंज में वन विभाग ने अब तक पकडे 300 + सांप
आप सभी को “यूके तेज़” की ओर से स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
रजनीश सैनी 80770-62107
आप सिर्फ 1 मिनट के विडियो में 6 स्नेक रेस्क्यू ऑपरेशन देखियेगा :—-
देहरादून :बरसात के इस सीजन में देहरादून वन प्रभाग की लच्छीवाला फारेस्ट रेंज में अब तक वन विभाग के द्वारा 300 से ज्यादा सांप रेस्क्यू किये गये हैं।
बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों में सांप अक्सर निकलते रहते हैं।
लच्छीवाला के फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने आधिकारिक तौर पर बयान देते हुए बताया है
कि,”बरसात के इस सीजन में इस बार प्रतिदिन 6 से 7 सांप वन कर्मचारियों के द्वारा घरों व अन्य स्थानों से पकडे गये हैं।
अभी तक 300 से ज्यादा सांप पकडे गये हैं।
इनमें से 90% सांप कोबरा प्रजाति के हैं।
जो कि बेहद जहरीले और खतरनाक सांप होते हैं।
पकडे गए इन सांपों की सर्वाधिक संख्या लच्छीवाला रेंज के नकरौंदा,हर्रावाला क्षेत्र की है।
इन सभी सांपों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इनके प्राकृतिक आवास (Natural Habitat) में सुरक्षित छोड़ दिया जाता है।”
300 साँपों खासतौर पर कोबरा नाग के पकडे जाने के आंकड़े को आपके सामने प्रस्तुत करने का हमारा मकसद किसी भी तरह से आपके मन में भय उत्पन्न करने का नही है
,बल्कि आपको यह बताना है कि आस-पास सांप या नाग के निकलने पर आप उसको जान से न मारें।
सांप और नाग हमारे पारिस्थितिक तंत्र के एक महत्वपूर्ण अंग हैं।
ऐसे में हमेशा वन विभाग की मदद लें।
वो बिना कोई फीस लिये सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करेंगें।
आप सीधे 108 हेल्पलाइन नंबर डायल कर सहायता ले सकते हैं।