आप सभी को “यूके तेज़” की ओर से स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
रजनीश सैनी 80770-62107
(रजनीश सैनी/संजय राठौर)
देहरादून : देश का 73 वां स्वतंत्रता दिवस डोईवाला स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) के द्वारा जोश-जज़्बे और उत्साह के साथ मनाया गया।
डोईवाला के माधोवाला स्थित बीएसएफ के इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (BIAAT) में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजात्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि,”राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है।
हम देश के प्रति अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी और समर्पण के भाव से निर्वाहन करें।”
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कमांडेंट राजकुमार नेगी ने कहा कि
,”आज दो पावन पर्व एक साथ हैं ,
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन।
आज अपनी बहनों को भाई ये संकल्प दें कि राष्ट्र की उन्नति में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगें। ”
इस अवसर पर बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के कमांडेंट राजकुमार नेगी,
डिप्टी कमांडेंट के. वेलू,वाई.एस. रावत,दिनेश कुमार,पवन पंवार आदि अधिकारीगण और जवान उपस्थित थे।