अठूरवाला के “टिहरी महोत्सव” में “गढ़रत्न” नरेंद्र नेगी,अमित सागर सहित पहुंचेंगी कई नामी हस्तियां
डोईवाला:अठूरवाला में आयोजित होने जा रहे दूसरे “टिहरी महोत्सव” में उत्तराखंड के जाने-माने गायक कलाकार नरेंद्र नेगी,’चैता की चैत्वाल” से पहचान बनाने वाले अमित सागर सहित कईं कलाकार अपनी परफॉरमेंस देंगें। इस महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।
1,2 और 3 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज ,कोटि,अठूरवाला में ये महोत्सव आयोजित किया जायेगा।
महोत्सव के संयोजक नरेश उनियाल ने बताया कि 3 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि,मेयर सुनील उनियाल गामा विशिष्ट अतिथि और स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना अतिथि होंगें।
“टिहरी महोत्सव” की अध्यक्ष मंजू चमोली ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा और प्रदेश की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की है।
ये होंगें कार्यक्रम :
(1) सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसमें परफॉरमेंस देंगें “गढ़रत्न” नरेंद्र नेगी,अमित सागर,धूम सिंह रावत,केशर सिंह पंवार,प्रीती रणाकोटि और कुमारी शगुन उनियाल
(2) खेल एवं कला
प्रतीक यादव (वर्ल्ड मेमोरी चैंपियन), राजेश चंद्र (चित्रकार,गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) ,राधिका सिंह,अभिषेक रांगड़,सचिन पुरोहित
(3)पुलिस सेवा
प्रदीप पंत,रितेश शाह,धर्मेंद्र रौतेला,पी. डी. भट्ट ,विनोद शर्मा,सचिन राणा,चैनपाल,अनिरुद्ध,कमल जोशी,नवनीत
सम्मानित किये जायेंगें
(4) समाजसेवी
राजे नेगी,मोहित नवानी,कुसुम जोशी
सम्मानित किये जायेंगें
(5) पत्रकारिता
विनोद मुसान,नवल यादव,गंगा थपलियाल,हरीश कोठारी,राजकुमार अग्रवाल,चंद्रमोहन कोठियाल,संजय शर्मा,प्रीतम वर्मा
इसके अलावा भी शरीर सौष्ठव स्पर्धा सहित कईं कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।