सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला की आशीर्वाद वाटिका में समाजसेवी स्व. मांगेराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
मुख्यमंत्री द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि,”राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को देहरादून में घर-घर विस्तार करने में स्वर्गीय मांगेराम की अग्रणी भूमिका रही है।
उनका व्यक्तित्व राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा से ओत-प्रोत है।
वे कर्मशील,संकल्पशील थे।
उन्हें सामाजिक कार्यों को करने में आनंद की अनुभूति होती थी।
अपने सामाजिक कार्यों के लिए स्व. मांगेराम को सदैव याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर सीएम द्वारा सामाजिक-रचनात्मक कार्य करने वालों और साधारण परिवार के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में उच्च अंक पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है,
ताकि छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद स्वामी,ताराचंद अग्रवाल,ईश्वर चंद अग्रवाल,उमेद सिंह नेगी,सुबोध जायसवाल,राकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।