देहरादून : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के द्वारा आयोजित वर्ष 2019 के एंट्रेंस परीक्षा में डोईवाला क्षेत्र की दो बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की है।
“दून क्लासेज” जॉलीग्रांट के निदेशक दीपक बिष्ट ने बताया कि,”जून माह में द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया” के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किये गए थे।
जिसमें उनके कोचिंग इंस्टिट्यूट “दून क्लासेज” की दो स्टूडेंट्स राशिका राणा
और जाह्नवी धामी का सेलेक्शन हुआ है।
जॉलीग्रांट की रहने वाली राशिका राणा के चयन पर उनके परिजन बेहद खुश हैं।
उनके पिता महेंद्र सिंह राणा ने अपनी बेटी के क्वालीफाई होने पर ख़ुशी का इजहार किया है,वो डोईवाला सिपेट में नौकरी करते हैं।
वही दुधली की रहने वाली जाह्नवी धामी को भी रिश्ते-नातेदार,मित्र और पडोसी लगातार बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कंपनी अफेयर्स के तहत कार्य करता है।