DehradunEnvironmentNationalUttarakhand

(वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी) बीएसएफ की ‘दिव्यांगजनों’ की टीम प्री-एवरेस्ट मिशन को रवाना

(रजनीश सैनी/संजय राठौर)

देहरादून :भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण के तहत बीएसएफ के द्वारा ‘इन्फिनिटी राइड’ की ट्रेनिंग दी जा रही है।

डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग दिव्यांगजनों की एक ऐसी इंटरनेशनल टीम बना रहा है

जिसका लक्ष्य दिव्यांगजनों की टीम के द्वारा विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना है।

अभी तक दो से अधिक दिव्यांगजनों की टीम के द्वारा इस स्तर पर माउंट एवरेस्ट को फतह नही किया गया है।

यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये जाने की तैयारी है।

“प्री-एवरेस्ट मिशन पर दिव्यांगजनों की टीम हुई रवाना” :—–

कल बीएसएफ डोईवाला से दिव्यांगजनों की एक टीम इंस्ट्रक्टर के साथ गंगोत्री के लिए रवाना की गयी है।

यह टीम इस वर्ष माउंट भागीरथी जो कि लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर है को फतह करेगी।

विश्व को देंगें संदेश :—

दिव्यांगजनों की ये टीम इस एक्सपीडिशन के द्वारा पुरे विश्व के दिव्यांगों को ये सन्देश देंगें कि यदि आप दिव्यांग हैं तो अपना मन छोटा न करें।

आपके भीतर यदि जज्बा है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

जनता को करेंगें सेंसिटाइज़ :——

बीएसएफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि भारत सरकार के “स्वच्छ भारत-स्वच्छ हिमालय” तथा “सुगम्य भारत अभियान” के तहत यह टीम स्कूली बच्चों और आम जनता को पर्यावरणीय असंतुलन के कारण पिघलते ग्लेशियर को बचाने के उपायों के प्रति जागरूक करेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट राजकुमार नेगी,अर्जुन सिंह भंडारी,दिनेश चौहान,डिप्टी कमांडेंट के वेलू ,वाई. एस. रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!