देहरादून : आज रात भानियावाला के नजदीक थानों सड़क पर चांदमारी के एक युवक की एक्टिवा और कार की टक्कर हो गयी।
जिसमें घायल युवक को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया।
आज रात्रि लगभग 8 बजे देहरादून की ओर से सफ़ेद रंग की ब्रेज़ा कार में मसालों के व्यापारी आशीष अग्रवाल थानों मार्ग से आ रहे थे।
इसी दौरान थानों रोड़ पर चांदमारी के युवक वैभव राणा पुत्र शमशेर राणा की सफ़ेद रंग की एक्टिवा संख्या UK 07 B Z 8702 का एक्सीडेंट हो गया।
कार ड्राइव कर रहे आशीष अग्रवाल अपनी कार से घायल वैभव राणा को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले गये।
जहां वैभव को उपचार देने के बाद फिलहाल डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कल वैभव राणा का सीटी स्कैन सहित अन्य जांच होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी।