मुख्यमंत्री ने किया 7 करोड़ 64 लाख की योजना का कालूवाला में लोकार्पण,ईमानदार सरकार ने बचाये 500 करोड़
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोईवाला के कालूवाला में सिंचाई की दो नहरों का पुनरोद्धार योजनाओं का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डोईवाला के कालूवाला पहुंचे जहां उन्होंने पहले श्री कालूसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के पश्चात ‘हरेला’ पर्व के तहत मंदिर परिसर में दो फलदार वृक्षों के पौधे लगाये।
6000 लोगों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ :—
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा बड़ोवाला और जॉलीग्रांट नहर सिंचाई योजनाओं का पुनरोद्धार कर इन्हें जनता को समर्पित किया गया।
इससे पूर्व इन दोनों नहरों का सिंचाई का पानी मरम्मत न होने के कारण रिस कर भूमि में चला जाता था
जिससे अंतिम छोर तक किसान को पानी नही मिल पाता था।
7 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से इन नहरों का पुनरोद्धार किया गया है।
जिससे दोनों योजनाओं की 3200 बीघा कृषि भूमि को सिंचाई का जल मिलने के साथ ही 6000 व्यक्ति लाभान्वित होंगें।
प्रदेश में ईमानदार सरकार काम कर रही :—-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्ट सरकार को उखाड़कर ईमानदार सरकार चलाना हमारी कोशिश थी जिसे हम पूरी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीते 2 सालों में ईमानदारी से काम करके लगभग 500 करोड़ बचा लिए हैं।
उन्होंने इसके दो उदहारण दिये
(1) आधे बजट में सूर्यधार योजना :—
सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार ने सूर्यधार बांध योजना 55 करोड़ में प्रस्तावित की थी जिसकी 2 मीटर हाईट बढ़ाने के बाद भी हम इसे मात्र 28 करोड़ की आधी कीमत पर बना रहे हैं।
(2)सौंग बांध परियोजना :—-
पूर्व सरकार ने 10 साल पूर्व इस योजना की कीमत 1100 करोड़ तय की थी यदि आज उनकी सरकार होती तो
वो इसे 2200 करोड़ में बनाते लेकिन हम आज भी इसे 10 साल पूर्व की लागत में बना रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन पंकज रावत ने किया।
कार्यक्रम को भाजपा नेता डबल सिंह भंडारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार,जनसंपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी,कृष्ण कुमार सिंघल, डबल सिंह भंडारी ,पंकज रावत,विक्रम नेगी,करण वोहरा,जिला मंत्री दिनेश सजवान ,नरेंद्र नेगी,राजकुमार पुंडीर ,जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ,रोहित गुप्ता,उदयपुण्डीर, अशोक राज पवार ,प्रेम पुंडीर,विनीत लोधी ,नितिन बड़थ्वाल, कुसुम सिद्धू ,सरोज भंडारी, चंद्रप्रकाश तिवारी रोहित बडौला, राकेश नौटियाल, गोपाल शर्मा,शैलेंद्र कोर, सुरेश मनवाल कुलदीप साहू ,उमा शाही, कुसुम मनवाल,सुभाष रावत,सर्वेश रावत,सुशील वर्मा,मंदीप बजाज,सुरेश सैनी,अवतार सैनी,मनीष नेगी,रघुबीर पुंडीर,उदय पुंडीर,राजेश ममगाईं,संजीव लोधी आदि उपस्थित थे।