डोईवाला : केशवपुरी बस्ती के निकट स्थित इंडेन गैस के गोदाम में कुछ युवक और युवती कथित तौर पर रंगरेलियां मना रहे थे।
जिसकी भनक लगते ही इलाके की भीड़ एकत्रित हो गयी।इसकी खबर डोईवाला कोतवाली को दी गयी। खबर है कि पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ कोतवाली ले गयी है।
मौके पर कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
Hidden Camera की रिकॉर्डिंग में चश्मदीद दो महिला और एक पुरुष इस घटना का आँखों देखा हाल बता रहे हैं।जिनमें से एक महिला ने आरोपी लड़की का भागते समय हाथ भी पकड़ लिया था।
रात के अंधेरे में कैमरे में eye witness के चेहरे नहीं आ पाए हैं केवल ऑडियो सुनी जा सकती है।इयरफोन की मदद से ऑडियो साफ़ सुनी जा सकती है।