CrimeDehradun

बेकाबू ट्रक ने डोईवाला चौक पर मारी टक्कर,2 खंबों सहित दुकानों की टीन क्षतिग्रस्त

(ऊपर विडियो में आज सुबह का घटनास्थल और दो दिन पहले मिस्सरवाला पोस्ट ऑफिस की घटना भी दिखायी गयी है।)

देहरादून : आज तड़के डोईवाला चौक पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक दुकान के बाहर के दो खंबे टूटने के साथ ही उनकी टीन क्षतिग्रस्त हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4 बजे देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा एक ट्रक डोईवाला चौक की दुकानों से जा टकराया।

ट्रक की टक्कर से दुकानों के बाहर लगे विधुत विभाग और टेलीफोन के खंबे जड़ से उखड़ गये हैं।

डोईवाला चौक पर स्थित स्थानीय निवासी प्रवीण अरोड़ा की दुकान प्रवीण जनरल ब्यूटी कलेक्शन के बोर्ड,ओनिंग और टीन टूट गयी है।

जबकि साथ वाली सरदार त्रिलोचन की दुकान गुरु इलेक्ट्रॉनिक्स की टीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।

यह हादसा तड़के हुआ जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी।

दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डोईवाला कोतवाली के बाहर खड़ा करवा लिया है।

इसी तरह की एक दुर्घटना में दो दिन पहले मिस्सरवाला में स्थित पोस्ट ऑफिस के नजदीक रॉंग साइड आकर बिजली के खंबे से एक बोलेरो जीप जा टकरायी थी।

दोनों ही हादसों में बिजली के खंबे नुक्सान झेल गये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!