CrimeDehradun

(विडियो देखें) अठूरवाला आबादि क्षेत्र कंडल में खनन का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,लोगों ने किया भारी वाहनों का विरोध

आप विडियो देखें:—-

देहरादून : आज दोपहर रानीपोखरी के एक व्यवसायी का खनन सामाग्री ले जा रहा ट्रक अठूरवाला के आबादि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

जिससे एक घर की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी।

यह दुर्घटना होटल केएसएस के सामने वाली गली में मधुर मिलन वेडिंग गार्डन के नजदीक हुई।

आज दोपहर एक ट्रक संख्या UK 14 CA 0367 अठूरवाला के कंडल क्षेत्र से खनन का रेत लेकर गुजर रहा था।

खनन सामग्री से लोडेड ट्रक तेज गति से चल रहा था जिसने एक टेम्पो को साइड देने के लिए ब्रेक लगाये तो ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे की नाली को तोड़ता हुआ एक घर की चारदीवारी में जा घुसा।

ट्रक की टक्कर से स्थानीय निवासी देवेंद्र दत्त ममगाईं की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हुई है।

इस दुर्घटना से स्थानीय व्यक्तियों ने रोष प्रकट करते हुए तेज गति खनन के वाहनों पर रोकथाम लगाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी स्थान पर पूर्व में सड़क दुर्घटना में एक लड़के की मृत्यु हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!