Dehradun

एसआरएचयू में नर्सिंग व पैरामेडिकल में आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम दौर में

देहरादून : डोईवालाः जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में नर्सिंग व पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

अभ्यर्थी 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रार नलिन भटनागर एसआरएचयू में नर्सिंग व पैरामेडिकल में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई।

अभ्यर्थियों व अभिभावकों की मांग व सहुलियत को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन तिथि बढ़ाने का फैसला लिया। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही हो रहे हैं।


नर्सिंग कोर्सेस-

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम), बेसिक बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

पैरामेडिकल कोर्सेस-

डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (डीडीटी), बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी (ऑपरेशन थियेटर), बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी (लैबरोट्रेरी), बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी (रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग), बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी (रेडियोथैरेपी), बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी), बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बीएएसएलपी), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (बीपीटी एवं एमपीटी)

यहां मिलेगी हेल्प-

एडमिशन सेल की ओर से बताया गया कि एसआरएचयू- सीईईएनपी से संबंधित सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है।

इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135/611, मोबाइल नंबर – +91-8194009631, +91-8194009632, +91-8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।

मुख्य तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जुलाई, 2019 (रविवार)
सीईईएनपी प्रवेश परीक्षा तिथि – 28 जुलाई, 2019 (रविवार)
परीक्षा केंद्र- देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर व मेरठ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!