देहरादून : देश के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के दिल्ली से देहरादून विमानपत्तन पहुंचने पर समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो भरोसा जताया है वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगें।
निशंक ने खासतौर पर अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त किया है।
सेल्फी और फूल-मालाओं वाले कार्यकर्ताओं ने घेरा :—-
आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपने नेता को फूल-माला पहनाने और सेल्फी खींचने को लेकर उनके समर्थकों में होड़ लगी रही।
उनके एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जमावड़ा इकठ्ठा हो गया था।
उनके आते ही निशंक को चारों और से भीड़ ने घेर लिया।
काफी देर तक वो छोटे दायरे में ही गोल-गोल घूमते रहे।
भीड़ में आज बड़ा हिस्सा देहरादून के मुकाबले हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं का रहा।
और….उतारना पड़ा निशंक को चश्मा :—-
आज एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों की भीड़ इस कदर थी कि रमेश पोखरियाल निशंक को अपना चश्मा उतरना पड़ गया।
भीड़ के चलते कईं लोगों के चश्मे गिर पड़े तो एक व्यक्ति का चश्मा भीड़ के पैरों के नीचे कूचला गया।
आज स्वागत करने वालों में विधायक उमेश शर्मा काउ,विधायक यतीश्वरानन्द ,विनय गोयल,राजकुमार पुरोहित,जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,शादाब शम्स,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,पंकज शर्मा,रविंद्र बेलवाल,सोनू गोयल,लच्छीराम लोधी,संजय चमोली,पूनम चौधरी,पुरुषोत्तम डोभाल,सुबोध जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।