CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में “स्विगी” और “जोमैटो” की आड़ में हो रही थी स्मगलिंग

देहरादून में कुछ युवक स्विगी और जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक की तस्करी कर रहे थे पुलिस ने इस आरोप में तीन युवकों को धर-दबोचा है.

> पुलिस को चकमा देने को बने डिलीवरी बॉय

> स्विगी और जोमैटो करते हैं रात दिन काम

> स्मैक बेचकर कमाये थे 350000 रूपये

> पुलिस के शक से दूर रहकर की स्मगलिंग

> युवकों ने खरीदी ऑल्टो कार और 4 बाइक

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

मुस्लिम परिधान की आड़ में उड़ाया i Phone

इस मामले की परतें दरअसल उधड़नी शुरू हुई देहरादून टर्नर रोड पर रहने वाली पूजा सिंघल नाम की महिला के एक जिम से i Phone चोरी के मामले से

जिम में लगे कैमरे में एक व्यक्ति मुस्लिम परिधान पहनकर लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत के आई फ़ोन को चोरी करता हुआ दिखायी दिया.

पुलिस ने जब तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरी के आरोपी का पीछा करते-करते देहरादून की आशारोड़ी चैक पोस्ट व RTO चैक पोस्ट के मध्य चैकिंग ऑल्टो कार में बैठे तीन युवक पूछताछ और छानबीन के आधार पर हिरासत में लिये गये.

अब समझिये कौन क्या है

तीनो आरोपी सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले हैं

(1) नीरज
उम्र 21 वर्ष
काम –पूर्व जिम ट्रेनर,चंद्रबनी,देहरादून

(2) विशाल
उम्र-22 वर्ष
काम –डिलीवरी बॉय

(3) सौरभ
उम्र-20 वर्ष
काम–डिलीवरी बॉय

जेल में मुलाकात ने खिलाये जुर्म के गुल

नीरज और उसका बड़ा भाई विशाल पिछले तीन-चार सालों से देहरादून में रह रहे हैं.

चोरी के एक मामले में दोनों भाई थाना नेहरू कॉलोनी से जेल जा चुके हैं

जेल में नीरज और विशाल की मुलाकात कुछ ड्रग्स पेडलरों से हुई जिनके कांटेक्ट में आने पर उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लालच में स्मैक की तस्करी का काम करने की योजना बनाई वहीं जेल में इन्होंने अपने एक और साथी सौरभ को भी अपने साथ ले लिया.

पुलिस की आंख में धूल झोंकने की कोशिश

नीरज ने बताया कि देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान है जिनमें काफी संख्या में बाहरी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और उन्हें आसानी से नशे का आदी बनाया जा सकता है दोनों भाइयों ने योजना बनाई की पुलिस की आंखों से कैसे बचा जाए

नीरज और विशाल जानते थे कि देहरादून पुलिस की लगातार ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई चल रही है इसीलिए पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों भाइयों ने स्मैक की डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने की प्लानिंग करी

क्योंकि स्विगी और जोमैटो वाले रात भर लोगों को खाने पीने के सामान की डिलीवरी करते हैं इसलिए उन पर कोई भी शक नहीं होगा

और इसकी आड़ में वह आसानी से स्मैक को संबंधित व्यक्ति तक डिलीवर कर सकते हैं प्लानिंग के अनुसार सौरभ और विशाल स्विगी और जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने लगे नीरज देवबंद से सस्ते दामों में स्मैक को खरीदकर देहरादून लाता था

सौरभ और विशाल स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉय बनकर इस समय एक को खरीददारों तक पहुंचाते थे

आईफोन चोरी की प्लानिंग

नीरज ने बताया कि वह पूर्व में टर्नर रोड पर एक जिम ट्रेनर के रूप में काम करता था उसे मालूम था कि वहां काफी लोग महंगे मोबाइल लेकर जिम करने के लिए आते हैं

वहां से इन महंगे मोबाइल फोन को आसानी से चोरी किया जा सकता है परंतु जिम में कैमरे लगे होने के कारण पकड़े जाने के डर से इन्होंने वहां भेष बदलकर चोरी करने की योजना बनाई

इस प्लानिंग के अनुसार सौरभ ने वहां मुस्लिम पहनावे और मुंह पर मास्क लगाकर आईफोन चोरी की घटना का अंजाम दिया

जुर्म की दुनिया से कमाए पैसे

इन तीनों युवकों के द्वारा जुर्म की दुनिया से दौलत तो कमाई गई लेकिन वह ज्यादा दिन इनके पास नहीं टिक पाई सौरभ ,विशाल और नीरज के द्वारा स्मैक की तस्करी के आरोपियों से एक केटीएम बाइक तीन स्प्लेंडर बाइक और देहरादून के पित्थूवाला में 2500000 कीमत का एक प्लॉट खरीदा गया

देहरादून पुलिस ने इन तीनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से एक अल्टो कार और बाइक सहित ₹700000 कीमत की 70 ग्राम स्मैक,स्मैक बेचकर कमाए गए ₹350000 नगद टर्नर रोड स्थित जिम से चोरी किया गया आई फ़ोन 12 pro.max कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये बरामद किए हैं.

देहरादून पुलिस द्वारा इस स्मैक बेचकर पित्थूवाला देहरादून में लिया गया 2500000 रुपए अनुमानित कीमत के प्लॉट को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!