Dehradun

एसआरएचयू में हुआ निशुल्क करियर काउंसिलिंग का आयोजन

डोईवाला– स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में आयोजित निशुल्क करियर काउंसिलिंग में इंडस्ट्री विशेषज्ञों ने छात्रों को तार्किक सोच को विकसित करने के साथ विषय संबंधी चुनाव में मार्गदर्शन किया।

प्रथम सत्र में आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ) बैंगलुरु के विकार ने छात्रों को आईटी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव व उसकी जरुरत को बताया।

उन्होंने छात्रों को करियर का चुनाव दबाव में न करके, जहां वे बेहतर कर सकते है करने की बात कही।

उन्होंने छात्रों को तार्किक सोच को विकसित करने के साथ मितव्ययिता के सिद्धांत को अपनाने का आह्वान किया।

दूसरे सत्र में ओम लाॅजिस्टिक्स दिल्ली के प्रियम अग्रवाल ने कहा कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सप्लाई चेन मेनेजमेंट की बारीकियां व इसमें उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को रचनात्मकता और निरंतर सीखने के लिए प्रेरित किया।

करियर काउंसिलिंग में दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, श्यामपुर, छिद्दरवाला से करीब 180 छात्र-छात्राएं शामिल हुये।

इसके अतिरिक्त मैनेजमेंट डाॅ. आलोक सकलानी, नर्सिंग डाॅ. संचिता पुगाजंडी साइंस एंड टेक्नोलाॅजी डाॅ. आरसी रमोला, योग विज्ञान डाॅ. अजय दूबे, बाॅयोसाइंस डाॅ. संजय गुप्ता, कम्युनिटी मेडिसिन डाॅ. निक्कू यादव, पेरामेडिकल डाॅ. शारदा शर्मा, हाॅस्पिटल एडमिनिस्टेªशन एम. माथवन, नर्सिंग से राजेश शर्मा ने छात्रों को करियर संबंधी टिप्स दिये। इस अवसर पर के. शैलजा, कवि सुंदरियाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!