देहरादून : उत्तर-प्रदेश के डिप्टी मिनिस्टर रहे रानीपोखरी के रैनापुर निवासी राजेंद्र शाह की दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजेंद्र शाह को एक आम जनता के बीच का राजनेता बताते हुए उन्हें गांव और किसान की आवाज बताया।मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता की मांग पर रानीपोखरी से भोगपुर वाया थानों-रायपुर सिटी बस के लिए अपनी हामी भरी है।क्षेत्र में अधूरे पड़े “योग पार्क” का निर्माण शीघ्र ही पूरा किया जाने की बात कही।
सीएम ने बताया की उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो प्रदेश की शत-प्रतिशत जनता को ”आयुष्मान योजना” का लाभ देगा।
“सूर्यधार बांध परियोजना” का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे पर्यावरण अनुकूल बताते हुए 2045 तक डोईवाला और आस-पास के क्षेत्र में सिंचाई और पीने के पानी की 24X 7 आपूर्ति की बात कही।
“सौंग बांध परियोजना” का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के द्वारा ग्रेविटी वाटर को प्रेमनगर,सेलाकुई,नंदा की चौकी तक पहुँचाया जायेगा जिससे 2053 तक सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया की 1300 करोड़ की लागत से ये योजना तैयार की जाएंगी।
इससे पूर्व, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने संबोधन में राजेंद्र शाह को अपना प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए अड़ना उन्होंने स्वर्गीय शाह से ही सीखा।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर और राजेंद्र शाह के पुत्र अमित शाह और मोहन सिंह बिष्ट ने भी जनता को सम्बोधित किया।
प्रमुख उपस्थिति रही :
भाजपा नेता करन वोहरा,उमेद सिंह नेगी,मनवर नेगी, सरवन सिंह,जसपाल सिंह नेगी,सम्पूर्ण सिंह रावत,अधिवक्ता सुशील वर्मा,प्रदीप शर्मा,संजीव लोधी,विजय बख्शी,मनदीप बजाज,दीवान सिंह,प्रेम कुमार,लच्छीराम लोधी,अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी,अनूप रावत