DehradunExclusive

मंदिरों और गुरूद्वारे के बीचों-बीच खुले शराब के नये ठेके का डोईवाला की जनता ने किया जोरदार विरोध

आप वीडियो देखियेगा :———

देहरादून : हाल ही में डोईवाला के बस स्टैंड के नजदीक इंग्लिश शराब के ठेके को होटल हैवेन के समीप खोला गया है।

जिसको लेकर स्थानीय जनता विशेषकर महिलाओं ने जमकर विरोध किया है।

क्या है विरोध का बड़ा कारण ?

(1)आस्था पर चोट :—–

नयी वाइन शॉप गोवर्धन मंदिर,शिरडी साईं मंदिर और गुरुद्वारा लंगर हॉल के बीचों-बीच की लोकेशन में खुला है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि धार्मिक स्थल की जड़ में शराब का ठेका खुलना उनकी आस्था पर चोट करता है।

(2)विद्या मंदिर,चाणक्य,सोफ्ट्रॉनिक्स जैसे शैक्षणिक संस्थान :—–

इस इंग्लिश वाइन शॉप से होकर गुजरने वाले रास्ते पर सोफ्ट्रॉनिक्स इंस्टिट्यूट,चाणक्य कोचिंग और हरज्ञानचन्द सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं को होकर गुजरना पड़ता है।

विशेषकर छात्राओं को मजबूरी में ठेके और शराबियों का सामना करना पड़ता है।

(3)मीट की दुकानों और बार खुलने की तैयारी :——

इस शराब के ठेके के आस-पास की दुकानों में अंडा,मीट-मछली की दुकानों के साथ ही शराब पीने-पिलाने की तैयारी शुरू हो गयी है।

“यूके तेज़” के कैमरे की पकड़ में एक शराब के “बार” का सामान भी आया है।

(4)जाम छलकाने को मुफीद जगह :—–

मंदिर और गुरुद्वारा दरअसल पुराना ठेका मुख्य मार्ग पर स्थित था,इसलिए लोग शराब लेकर निकल जाते थे लेकिन नये ठेके के नजदीक खाली प्लॉटों में झाड़ियां और खेत हैं जिसमें लोग शराब का सेवन कर रहे हैं।

(5)आतंकित हैं स्थानीय महिलाएं :—-

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि दिन में उनके पति ड्यूटी पर चले जाते हैं वो घर पर अकेली आस-पास मंडराते शराबियों के जमावड़े से आतंकित महसूस करती हैं।

उनका कहना है कि जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

आखिर कब तक इस डर से 24 घंटे दरवाजे में बंद रहें।

(6)विद्युत विभाग दफ्तर :—-

इस ठेके के रास्ते से होकर ही विद्युत विभाग के दफ्तर जाया जा सकता है।

अन्य जरुरी काम के साथ ही बिजली का बिल जमा करवाने वाली जनता में लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं होती हैं ,जिनके लिए शराब का ठेका एक मुसीबत बन चुका है।

सोफ्ट्रॉनिक्स इंस्टिट्यूट के निदेशक सरदार हरविंदर सिंह का कहना है कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन देकर वाइन शॉप को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!