Uttarakhand

सतपाल महाराज की चेतावनी,बजट शत-प्रतिशत खर्च नहीं हुआ तो होगी प्रतिकूल प्रविष्टि

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : हाल ही में पीडब्ल्यूडी जैसे भारी भरकम और महत्वपूर्ण मंत्रालय का चार्ज लेने वाले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकास कार्यों को लेकर अपने तेवर दिखा दिए हैं।

पीडब्लूडी विभाग की अपनी पहली ही बैठक में सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को अपने बजट को शत-प्रतिशत खर्च नहीं करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है।

सड़कों में नजर आते हैं गड्ढे ही गड्ढे :—

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सभी जिलों के निर्माण खंड अधिकारियों को हिदायत दी है कि सड़कों का रखरखाव प्राथमिकता से होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य की अधिकतर सड़कों की हालत चिंताजनक है और सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं।

जिस कारण इन सड़कों पर यातायात असुविधाजनक और असुरक्षित है।

सड़कों पर लगे साइन बोर्ड गिरे हुए हैं उन्हें तुरंत लगाया जाए।

2013 की त्रासदी से ले सबक :—

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा 2013 की त्रासदी में चूंकि हमारी सड़कें नदी के किनारे थी इसलिए वह पूरी बह गई।

जिससे हमारी रोड कनेक्टिविटी रुक गई।

इसलिए हमारा प्रयास होगा त्रासदी को ध्यान में रखते हुए ऊंचे पहाड़ों की धार के सहारे एलिवेटेड कनेक्टिविटी रखी जाए।

श्री महाराज ने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों में रिंग रोड का प्रस्ताव है जिससे लोग जाम में फंसने से निजात पा सकें।

हमारा प्रयास है कि दुनिया में जो भी नवीनतम तकनीक है उसे अपनाते हुए उत्तराखंड में सड़कों का तेजी से विकास हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!