क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी,बीसीसीआई से मान्यता के लिए यूसीए का दावा मजबूत

देहरादून : उत्तराखंड में क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए मैदान में पसीना बहा रही अग्रणी,उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने आज बीसीसीआई के अधिकारीयों के सामने मान्यता को लेकर अपना दावा मजबूती से पेश किया।

आज देहरादून के निजी होटल में उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह,सचिव चंद्रकांत आर्य,उपाध्यक्ष पंकज सहगल और संयुक्त सचिव आर. एस. चौहान ने बीसीसीआई की एफिलिएशन कमिटी के सदस्य सबा करीम,जीएम क्रिकेट ऑपरेशन अंशुमन गायकवाड़ के साथ मुलाकात की।

“यूके तेज़” से बातचीत में यूसीए के सचिव चंद्रकांत आर्य ने बताया कि,”मुलाकात बहोत सौहार्दपूर्ण रही जिसके सकारात्मक परिणाम की आशा की जा रही है।

उत्तराखंड के पृथक राज्य बनने के साथ ही यूसीए सभी 13 जिलों में अपनी जिला इकाई बनाकर लगातार प्रदेश में क्रिकेट को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है।”

यूसीए के तत्वाधान में कार्य करने वाली डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के अमित गोयल ने बीसीसीआई अधिकारीयों से इस मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री गोयल ने कहा कि यदि यूसीए को मान्यता मिलती है तो यह हमें एक नयी ऊर्जा और पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!