(एक्सक्लूसिव वीडियो) डोईवाला से घायल हाथी को राजाजी नेशनल पार्क किया गया शिफ्ट
आप क्लिक करके वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : आज सुबह देहरादून रोड़ स्थित मणिमाई मंदिर के नजदीक एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से हाथी का बच्चा घायल हो गया।
जिसे पहले उपचार के लिए डोईवाला के लच्छीवाला स्थित वन विश्राम गृह लाया गया।
जहां से बाद में उसे राजाजी नेशनल पार्क की चीला रेंज में बेहतर ट्रीटमेंट के लिए शिफ्ट किया गया।
देहरादून के डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर राजीव धीमान ने बताया कि ,”हाथी के घायल होने की सूचना पर उसको फॉरेस्ट रेस्ट हाउस,लच्छीवाला लाया गया है।
यहां डॉक्टरों की टीम द्वारा इसे ट्रीटमेंट दिया गया जिसके बाद अब हरिद्वार की चीला रेंज में शिफ्ट किया जा रहा है।”
तो ऐसे किया गया शिफ्ट :–
सबसे पहले घायल हाथी को इंजेक्शन के द्वारा बेहोश किया गया जिसके बाद उसके शरीर पर चार बेल्ट को बांधकर बॉडी वेट को बैलेंस किया गया।
एक हाईड्रा मशीन की मदद से घायल हाथी को बेल्ट से पुल करके एक ट्रक में पहुंचाया गया।
डॉ.राकेश नौटियाल और डॉ. अदिति शर्मा ने बनाये रखी पैनी नज़र
घायल हाथी के बच्चे पर सीनियर वैटरिनरी डॉक्टर राकेश नौटियाल और डॉ. अदिति शर्मा ने लगातार अपनी पैनी नज़र बनाये रखी।
वे हाथी के बच्चे की हर हरकत को बारीकी से देखते-समझते रहे।
जहां डॉ.राकेश नौटियाल कुछ-कुछ समय बाद हाथी की पल्स लेते रहे वहीं डॉ. अदिति ने शिफ्ट करने के लिए हाथी को बेहोशी के इंजेक्शन लगाए।
दोनों डॉक्टरों के साथ ही फारेस्ट अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ एक टीम के रूप में काम करते दिखायी दिए।
राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर के दिशा-निर्देशन में घायल हाथी के ईलाज से लेकर शिफ्ट करने की पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
इस दौरान राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर प्रसन्ना कुमार पात्रो,डीएफओ राजीव धीमान,सब-डिविजनल ऑफिसर भारत मर्तोलिया,सीनियर डॉ. राकेश नौटियाल,डॉ. अदिति शर्मा,लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।