Dehradun

कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा जहर पीया ,भानियावाला की लड़की गंभीर

देहरादून : होली के त्यौहार की मस्ती में भानियावाला की एक लड़की ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा जहर गटक लिया जिसे तुरत-फुरत में डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।

इस लड़की की उम्र 17 वर्ष है।

लड़की की माँ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ख़टमल मारने का जहर किसी पडोसी से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में मांग कर लायी थी।

आज शाम के समय उसकी बेटी ने कोल्ड ड्रिंक समझ कर बोतल का जहर गटक लिया जिसके तुरंत बाद उसकी तबियत बिगड़ने लग गयी।

परिजन तुरंत कार करके डोईवाला हॉस्पिटल लाये जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद परिवार वाले ईलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल ले गए हैं।

इस युवती के शरीर में काफी मात्रा में जहर चला गया है जिससे लड़की की हालत गंभीर बनी हुयी है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!