बोर्ड एग्जाम के पहले दिन पब्लिक इंटर कॉलेज में फ्लाइंग का छापा ,198 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
आप वीडियो देखियेगा :—
देहरादून : गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में बोर्ड एग्जाम के पहले दिन ही उड़न दस्ते का छापा पड़ा लेकिन चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के चलते एक भी छात्र इस दौरान नकल करते नहीं पकड़ा गया है।
डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में राजकीय इंटर कॉलेज,दूधली के साथ ही हरज्ञानचन्द शिशु विद्या मंदिर के छात्र भी अपनी परीक्षा दे रहे हैं।
आज पब्लिक इंटर कॉलेज में 205 स्टूडेंट्स ने अपनी परीक्षा देनी थी लेकिन 7 छात्र अनुपस्थित रहने के चलते कुल 198 स्टूडेंट्स ने ही अपनी परीक्षा दी।
बोर्ड परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि,”पब्लिक इंटर कॉलेज को एक आदर्श परीक्षा केंद्र बनाने का पूरा प्रयास किया गया है जिसके तहत इसको शत-प्रतिशत नकलविहीन केंद्र बनाया गया है।
ऐसा प्रयास किया गया है कि छात्र किसी भी संभव प्रकार से नकल न कर पाएं।
आज की परीक्षा के दौरान दोपहर 12:30 बजे फ्लाइंग स्क्वाड पीआईसी कॉलेज पहुंचा लेकिन कोई भी छात्र नकल करते पकड़ा नही गया है।”