डोईवाला नगर पालिका देगी 5100 रुपये का पहला ईनाम,”तिरंगे के साथ सेल्फी” करें वाट्सएप्प

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : नगर पालिका परिषद द्वारा के द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई.
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के द्वारा बताया गया कि 13 अगस्त 2022 से लेकर 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा.
श्री नेगी ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका के निवासी अपने घर के उच्च स्थान पर तिरंगा लगाकर सेल्फी लेते हुए पालिका के व्हाट्सएप नंबर 7505146181 पर भेज सकते हैं .
सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार ₹3100 और तृतीय पुरस्कार के रुप में ₹2100 नगर पालिका द्वारा प्रदान किए जाएंगे.
बैठक के पश्चात नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल के द्वारा तिरंगा रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर में रवाना किया गया है.
पालिका अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया है कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें और यह प्रयास करें कि डोईवाला के हर घर हर व्यापारी के प्रतिष्ठान में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.